कांग्रेस गोवा में भाजपा के खिलाफ लाई ‘आरोपपत्र’

पणजी। विपक्षी कांग्रेस ने गोवा में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर आज आरोप लगाया कि वह लगातार यूटर्न ले रही है और राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले कड़े शब्दों में तैयार किए गए ‘आरोपपत्र’ में इसकी आलोचना की। गोवा कांग्रेस के प्रमुख लुइजिन्हो फलेरियो ने ‘आरोपपत्र’ में कहा, ‘‘अपनी पिछली गलतियों से सीखते हुए पूरी कांग्रेस पार्टी बूथ स्तर तक सक्रिय हो गई है ताकि लोगों की उम्मीदों को पूरा किया जा सके।’’
‘आरोपपत्र’ को यहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में जारी किया गया। फलेरियो ने कहा, ‘‘आपके हाथ में भाजपा नीत सरकार की विफलता की रिपोर्ट है जिसमें ‘यूटर्न’, टूटे हुए वादों, कई घोटाले और खराब प्रशासन की पूरी सूची है।’’ ‘आरोपपत्र’ में भाजपा नीत राज्य सरकार को 25 से ज्यादा मामलों में घेरा गया है। फलेरियो ने कहा, ‘‘आप इस रिपोर्ट को देखेंगे और मैं आपको गोवा प्रदेश कांग्रेस समिति की तरफ से शुरू की गई विचार-विमर्श की प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित करता हूं।’’ गोवा में 2012 तक कांग्रेस सत्ता में रही और उस वर्ष हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी भाजपा के हाथों बुरी तरह हार गई। हालांकि यह सदन में मुख्य विपक्षी पार्टी बनी हुई है।
अन्य न्यूज़