हार के बाद कांग्रेस तबके में मची खलबली, अब एक महीने तक टीवी डिबेट पर नहीं जाएंगे प्रवक्ता

congress-decided-to-not-send-spokespersons-on-television-debates-for-a-month
[email protected] । May 30 2019 9:23AM

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस ने फैसला किया है कि वह अपने प्रवक्ताओं को एक महीने तक टीवी चैनलों के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए नहीं भेजेगी।

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अपने प्रवक्ताओं को एक महीने तक टेलीविजन चैनलों पर नहीं भेजने का फैसला किया है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि कांग्रेस ने फैसला किया है कि वह अपने प्रवक्ताओं को एक महीने तक टीवी चैनलों के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए नहीं भेजेगी। 

इसे भी पढ़ें: राहुल इस्तीफे पर अड़े, कांग्रेसी गांधी परिवार के साथ खड़े, खारिज हुई मांग

उन्होंने कहा कि सभी मीडिया चैनलों/संपादकों से आग्रह किया जाता है कि वे अपने शो में कांग्रेस प्रतिनिधियों को शामिल ना करें। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक पार्टी मोदी सरकार पर शुरुआती एक महीने तक किसी भी टीका-टिप्पणी और आलोचना से बचना चाहती है, इसलिए यह फैसला किया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़