इतिहास को नहीं समझती है कांग्रेस, भाजपा सांसद बोले- धारा 370 के निरस्त होने के बाद सुधरे हैं हालात

भाजपा सांसद केजे अल्फोंस ने कहा कि कांग्रेस इतिहास को नहीं समझती है, उनके पास बेहद विकृत संस्करण हैं। हर कोई जानता है कि 1.5 लाख से अधिक कश्मीरी पंडितों को सांप्रदायिक आधार पर सत्ता से बाहर कर दिया गया था, जो कि कांग्रेस या उसकी समर्थित सरकारें थीं।
नयी दिल्ली। देश के सबसे खूबसूरत केंद्रशासित प्रदेश (तब का प्रदेश) में कश्मीर पंडितों की हत्या पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' रिलीज हो चुकी है और उसे काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इसी बीच भाजपा सांसद केजे अल्फोंस का बयान सामने आया है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह इतिहास को नहीं समझती है।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में कांग्रेस को जीत दिलाने में विफल रहने पर हरीश रावत ने व्यक्त की पीड़ा
भाजपा सांसद केजे अल्फोंस ने कहा कि कांग्रेस इतिहास को नहीं समझती है, उनके पास बेहद विकृत संस्करण हैं। हर कोई जानता है कि 1.5 लाख से अधिक कश्मीरी पंडितों को सांप्रदायिक आधार पर सत्ता से बाहर कर दिया गया था, जो कि कांग्रेस या उसकी समर्थित सरकारें थीं।
Congress doesn't understand history, they have hugely distorted versions. Everyone knows that over 1.5 lakh Kashmiri Pandits were driven out on communal grounds, by the ruling dispensation, which was Congress or its supported govts: BJP MP KJ Alphons, on Kerala Congress's tweets pic.twitter.com/SbggcqeyR7
— ANI (@ANI) March 14, 2022
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने एक ऐसी स्थिति पैदा कर दी जिसमें पंडित अब और नहीं रह सकते थे; उनकी हत्या कर दी गई, उनके जीवन के लिए एक वास्तविक भय था, इसलिए वे चले गए ... धारा 370 के निरस्त होने के बाद चीजों में नाटकीय रूप से सुधार हुआ है। दरअसल, केरल कांग्रेस ने कश्मीरी पंडितों के मुद्दे पर कई ट्वीट किए थे, जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस असम विधानसभा में महंगाई, सीमा विवाद जैसे मुद्दे उठायेगी
केरल कांग्रेस ने कहा था कि यूपीए सरकार ने जम्मू में कश्मीरी पंडितों के लिए 5242 आवास बनवाए। इसके अतिरिक्त छात्र छात्रवृत्ति, किसानों को सहायता के लिए योजनाओं समेत प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये की सहायता राशि दी। कांग्रेस ने कहा था कि भाजपा ने विस्थापित पंडित परिवारों को सरकारी समर्थन के बारे में झूठ बोला और कांग्रेस सरकार की पहल के लिए श्रेय का दावा किया।
Facts about #KashmiriPandits issue:
— Congress Kerala (@INCKerala) March 13, 2022
UPA govt built 5,242 tenements for Pandits in Jammu & provided one-time assistance of Rs 5 lakh to each family in addition to student scholarships, assistance to farmers & welfare schemes worth Rs 1,168.4 crore.#Kashmir_Files vs Truth (9/n) pic.twitter.com/xwVvujKltE
अन्य न्यूज़













