Rahul Gandhi की लोकसभा से अयोग्यता के मुद्दे पर कांग्रेस ने कोलकाता में मूक प्रदर्शन किया

silent protest
प्रतिरूप फोटो
ANI

चौधरी अपनी पार्टी के अन्य नेता अपनी बांहों पर काली पट्टियां बांधे शहर के मध्य भाग में मेयो रोड-डफरिन रोड चौराहे पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास एकत्र हुए और ‘मौन सत्याग्रह’ शुरू किया।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल कांग्रेस के प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा से अयोग्य ठहराए गए पार्टी नेता राहुल गांधी के प्रति एकजुटता व्यक्त करने के लिए बुधवार को यहां मौन विरोध प्रदर्शन किया। चौधरी अपनी पार्टी के अन्य नेता अपनी बांहों पर काली पट्टियां बांधे शहर के मध्य भाग में मेयो रोड-डफरिन रोड चौराहे पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास एकत्र हुए और ‘मौन सत्याग्रह’ शुरू किया। पार्टी के एक नेता ने बताया कि वे शाम पांच बजे तक प्रदर्शन करेंगे।

इसे भी पढ़ें: Congress की केरल इकाई ने राहुल गांधी के प्रति एकजुटता प्रकट करने के लिए ‘मौन सत्याग्रह’ किया

गुजरात के सूरत की एक अदालत द्वारा 2019 के आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद गांधी को मार्च में लोकसभा की सदस्यता के अयोग्य घोषित कर दिया गया था। गुजरात उच्च न्यायालय ने सात जुलाई को गांधी की वह याचिका खारिज कर दी थी, जिसमें उन्होंने “मोदी उपनाम” टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि मामले में उनकी सजा पर रोक लगाने की मांग की थी। लोकसभा में कांग्रेस के नेता चौधरी ने गांधी की अयोग्यता पर चर्चा कराने के लिए पूर्व में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़