कांग्रेस ने प्रियंका पर वड्रा के बयान को नजरअंदाज किया

कांग्रेस ने राबर्ट वड्रा की इस टिप्पणी को नजरअंदाज करना पसंद किया कि उन्हें आगे बढ़ने के लिए अपनी पत्नी प्रियंका गांधी के नाम की जरूरत नहीं है।

कांग्रेस ने राबर्ट वड्रा की इस टिप्पणी को नजरअंदाज करना पसंद किया कि उन्हें आगे बढ़ने के लिए अपनी पत्नी प्रियंका गांधी के नाम की जरूरत नहीं है। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी से जब पत्रकारों ने शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष के दामाद की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं नहीं समझता कि किसी प्रतिक्रिया की जरूरत है।’’

तिवारी से पूछा गया था कि किस कारण वड्रा ने इस तरह का बयान दिया है। गुरुवार को वड्रा ने एक साक्षात्कार में कहा था, ''मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रियंका के नाम की जरूरत नहीं है। मेरे पास काफी है। मेरे पास हमेशा काफी रहा है। मेरे माता पिता ने मुझे काफी दिया है। मुझे लगता है कि यह समझने के लिए मैं काफी पढ़ा लिखा हूं कि मेरे साथ चाहे जो हो मैं टिका रह सकता हूं। यह सच में मेरी ताकत है।’’ गुरुवार को भी वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने अपनी ब्रीफिंग के दौरान वड्रा पर सवालों को नजरअंदाज कर दिया था।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़