कांग्रेस ने इंदिरा गांधी अवार्ड के लिए आवेदन आमंत्रित किये

Congress invites applications for Indira Gandhi award
[email protected] । Jul 22 2017 11:17AM

कांग्रेस ने राष्ट्रीय एकता के लिए इंदिरा गांधी पुरस्कार (वर्ष 2015-16) के वास्ते लोगों, धार्मिक और सांस्कृतिक संस्थाओं, जातीय समूहों तथा एनजीओ से के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

कांग्रेस ने राष्ट्रीय एकता के लिए इंदिरा गांधी पुरस्कार (वर्ष 2015-16) के वास्ते लोगों, धार्मिक और सांस्कृतिक संस्थाओं, जातीय समूहों तथा एनजीओ से के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कांग्रेस ने अपने शताब्दी वर्ष 1985 में राष्ट्रीय एकता के लिए इंदिरा गांधी पुरस्कार की शुरूआत की थी। यह सम्मान 31 अक्तूबर को इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर दिया जाता है।

इस सम्मान में राष्ट्रीय एकता के लिए उल्लेखनीय योगदान देने वाले किसी व्यक्ति या संस्था को प्रशस्ति पत्र और 10 लाख रुपये नकद दिए जाते हैं। पुरस्कार के लिए सलाहकार समिति के सदस्य सचिव मोतीलाल वोरा ने कहा, ‘‘सलाहकार समिति की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 31 अगस्त तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किए हैं। निर्धारित प्रारूप अकबर रोड पर एआईसीसी मुख्यालय से लिया जा सकता है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़