विश्वासघात करने और धोखा देने में कांग्रेस ने पीएचडी की है: मोदी

congress-is-phd-in-betraying-and-cheating-modi

धानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने अपने ढकोसला पत्र घोषणा पत्र में राष्ट्रद्रोह का कानून खत्म करने का वादा किया है। इससे यहां के जंगल में रहने वाले भोले भाले आदिवासियों को जो भड़काते हैं, उन्हें खुली छूट मिल जाएगी।

कोरबा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि जनता के साथ विश्वासघात करना और उन्हें धोखा देने में कांग्रेस ने पीएचडी कर ली है। मोदी ने आज यहां चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार ने दिल्ली में बैठे नेताओं के कहने पर यहां आयुष्मान योजना को बंद करने का फैसला किया और किसान सम्मान निधि के बारे में जानकारी नहीं दे रहे हैं, जिससे अनेक किसानों के खातों में यह पैसा नहीं गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों के साथ विश्वासघात करने में और उन्हें धोखा देने में कांग्रेस को दशकों का अनुभव है, पीएचडी कर ली है उन्होंने। केवल बड़े ही नहीं उनके छोटे नेताओं ने भी यह पीएचडी कर ली है। कांग्रेस की न नीयत साफ रही है न नीतियां।

इसे भी पढ़ें: चौकीदार की सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बनाई नई व्यवस्था: नरेंद्र मोदी

उन्होंने कहा कि यदि दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बन जाएगी तब ये मालामाल हो जाएंगे। कोयला खदानों का बंदरबांट करेंगे। वर्ष 2014 से पहले इन्होंने यही किया था। उस समय के घोटाले सबको याद होगा। मोदी ने इस दौरान दंतेवाड़ा नक्सली हमले में मृत भाजपा विधायक भीमा मंडावी और शहीद जवानों को श्रध्दांजलि दी और कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के नेताओं ने नक्सलियों को क्रांतिकारी कहा था। एक दौर चल पड़ा था कांग्रेस के भीतर नक्सलियों को क्रांतिकारी बताने का। 

इसे भी पढ़ें: सेना की सफलता पर जब इंदिरा की जय-जयकार हो सकती है, तो मोदी की क्यों नहीं: राजनाथ

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने अपने ढकोसला पत्र घोषणा पत्र में राष्ट्रद्रोह का कानून खत्म करने का वादा किया है। इससे यहां के जंगल में रहने वाले भोले भाले आदिवासियों को जो भड़काते हैं, उन्हें खुली छूट मिल जाएगी। कांग्रेस का हाथ विकास के साथ है या विनाश के साथ है, उन्हें बताना चाहिए। छत्तीसगढ़ को लैंड माइन चाहिए या बिजली की लाईन और पानी का पाईप लाईन चाहिए। कांग्रेस का हाथ सिर्फ नक्सलियों के साथ नहीं बल्कि देश के टुकड़े टुकड़े गैंग के साथ भी है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़