देवगौड़ा की हार से कर्नाटक में कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन को झटका

congress-jd-s-alliance-in-karnataka-shocked-by-deve-gowda-s-defeat
[email protected] । May 23 2019 9:41PM

आयोग के ब्यौरे के मुताबिक भाजपा के एस बासवराज को5,96,127 वोट मिले, जबकि देवगौड़ा को 5,82,788 मिले। तुमकुर में चुनावी मुकाबला लिंगायत और वोक्कालिगा समुदायों के बीच तकरार के तौर पर भी देखा गया।

बेंगलुरू। पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा की तुमकुर लोकसभा सीट से हार के साथ कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस-जद(एस) को एक बड़ा झटका लगा है। चुनाव आयोग ने बृहस्पतिवार को बताया कि देवगौड़ा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और भाजपा उम्मीदवार से 13,000 से अधिक वोटों के अंतर से हार गए।  देवगौड़ा कांग्रेस - जद(एस) गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार थे। उन्होंने अपना गढ़ एवं हासन सीट अपने पोते प्रज्ज्वल रेवन्ना के लिए छोड़ने के बाद आखिरी क्षणों में तुमकुर से चुनाव लड़ने का विकल्प चुना था।

इसे भी पढ़ें: सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों के दम पर जीत का संकेत देते हैं एग्जिट पोल: गडकरी

आयोग के ब्यौरे के मुताबिक भाजपा के एस बासवराज को5,96,127 वोट मिले, जबकि देवगौड़ा को 5,82,788 मिले। तुमकुर में चुनावी मुकाबला लिंगायत और वोक्कालिगा समुदायों के बीच तकरार के तौर पर भी देखा गया। ये दोनों कर्नाटक में वर्चस्व रखने वाले समुदाय हैं। बासवराज लिंगायत समुदाय से जबकि देवगौड़ा वोक्कालिगा समुदाय से हैं।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा दोनों एक दूसरे के पूरक हैं: गडकरी

गौरतलब है कि देवगौड़ा ने चुनावी राजनीति से सन्यास लेने की ओर भी इशारा किया था और यह संभवत: उनका आखिरी चुनाव था। 

कांग्रेस ने सीटों के बंटवारे के समझौता के तहत तुमकुर सीट सहयोगी दल के लिए छोड़ी थी। इस सीट पर बासवराज ने 2014 के चुनाव में कांग्रेस के मुद्दहनुमनगौड़ा को 74,000 से अधिक वोटों के अंतर से हराया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़