कांग्रेस ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, महाराष्ट्र और हरियाणा में वोटिंग को लेकर कर दी ये डिमांड

Congress
ANI
अंकित सिंह । Jun 26 2025 12:23PM

पत्र में लिखा गया है कि हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप हमें इस पत्र की तारीख से एक सप्ताह के भीतर महाराष्ट्र की मतदाता सूचियों की मशीन-पठनीय, डिजिटल प्रति और महाराष्ट्र और हरियाणा के मतदान दिवस की वीडियो फुटेज उपलब्ध कराएं। यह लंबे समय से किया जा रहा अनुरोध है, जिसका अनुपालन करना चुनाव आयोग के लिए आसान होना चाहिए।

कांग्रेस ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को लिखे पत्र के जवाब में उनसे मिलने और महाराष्ट्र 2024 विधानसभा चुनाव के बारे में उन मुद्दों पर चर्चा करने की पेशकश की है, जिन्हें उन्होंने और कांग्रेस पार्टी ने उठाया है। पत्र में लिखा गया है कि हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप हमें इस पत्र की तारीख से एक सप्ताह के भीतर महाराष्ट्र की मतदाता सूचियों की मशीन-पठनीय, डिजिटल प्रति और महाराष्ट्र और हरियाणा के मतदान दिवस की वीडियो फुटेज उपलब्ध कराएं। यह लंबे समय से किया जा रहा अनुरोध है, जिसका अनुपालन करना चुनाव आयोग के लिए आसान होना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: ओडिशा के मुख्यमंत्री के आवास के पास प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंडे, टमाटर फेंके

पार्टी ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी नेतृत्व को ये प्राप्त होने के तुरंत बाद चुनाव आयोग से मिलने में खुशी होगी। उस बैठक में, हम अपने विश्लेषण के निष्कर्ष भी आपके सामने प्रस्तुत करेंगे। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि हम 2024 से कह रहे हैं कि हमें महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव की डिजिटल मशीन-रीडेबल वोटर लिस्ट और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की डिजिटल मशीन-रीडेबल वोटर लिस्ट दोनों चाहिए। इन दोनों चुनावों के बीच 5 महीने का अंतर था। इन 5 महीनों में 40 लाख नए वोट जुड़े हैं, इसलिए पहले हमें डिजिटल मशीन-रीडेबल वोटर लिस्ट दीजिए। हमें महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और हरियाणा विधानसभा चुनाव की वीडियो फुटेज दीजिए, हम उसके बाद आने के लिए तैयार हैं। 

इसे भी पढ़ें: Shashi Tharoor को PM ने फिर से एक खास मिशन पर भेजा, अब तक अंग्रेजी में Pak को लताड़ लगाते रहे थरूर ने इस बार French में आतंकी देश को धो डाला

कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं और विशेषज्ञों के विशेषाधिकार प्राप्त समूह ‘ईगल’ ने आयोग से यह मांग उस वक्त की है जब निर्वाचन आयोग लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से कहा है कि वह 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के संबंध में उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों को लेकर मिलकर चर्चा कर सकते हैं। ‘ईगल’ ने आयोग को लिखे एक पत्र में कहा कि पार्टी नेतृत्व को मतदाता सूची और वीडियो फुटेज मिलने के तुरंत बाद आयोग से मिलने में खुशी होगी ताकि वे अपने विश्लेषण के निष्कर्ष भी प्रस्तुत किया जा सके। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़