मेघालय में कांग्रेस चुनावी अभियान की शुरूआत करेंगे राहुल

congress president Rahul to inaugurate campaign in Meghalaya
मेघालय में कांग्रेस पार्टी के चुनावी अभियान की शुरूआत कल पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे और इस दौरान वह धार्मिक प्रमुखों और परंपरागत संस्थानों के अध्यक्षों

शिलांग। मेघालय में कांग्रेस पार्टी के चुनावी अभियान की शुरूआत कल पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे और इस दौरान वह धार्मिक प्रमुखों और परंपरागत संस्थानों के अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। मेघालय में 60 सदस्यीय विधानसभा चुनावों के लिए अगले महीने की 27 तारीख को मतदान कराया जाना है। इसकी घोषणा करते हुए कांग्रेस ने अपने ट्विटर पर लिखा है कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी मेघालय में अनोखे तरीके से चुनाव अभियान की शुरूआत करेंगे।

वरिष्ठ पार्टी नेता ने बताया कि राहुल के कल यहां पहुंचने के बाद वह जोवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे। राज्य की राजधानी वापस आने पर वह एक संगीत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लेंगे। राहुल दो दिन के मेघालय दौरे पर कल यहां पहुंच रहे हैं। मेघालय कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष तथा सांसद विंसेट एच पाला ने बताया, ‘राहुल गांधी कल यहां पहुंच रहे हैं......वह 31 जनवरी को नाश्ते पर धार्मिक प्रमुखों से मुलाकात करेंगे।’

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़