कांग्रेस मुख्यमंत्री हरीश रावत की संपत्ति की जांच को तैयार

देहरादून। भाजपा द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की संपत्ति की जांच कराने की मांग पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस ने कहा है कि इस संबंध में पार्टी किसी भी तरह की जांच के लिये तैयार है और इसके लिये एक गैर राजनीतिक जांच आयोग गठित किया जा सकता है। पूर्व मंत्री प्रीतम सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार सुरेंद्र कुमार ने रविवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि रावत के मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल में अर्जित की गयी संपत्ति की जांच के लिये पार्टी तैयार है और उसकी मांग है कि इस संबंध में उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश से एक पांच सदस्यीय गैर राजनीतिक जांच आयोग गठित करने का आग्रह किया जाये।
उन्होंने कहा कि इस जांच आयोग में शामिल किये जाने वाले पांच व्यक्तियों में से कम से कम एक व्यक्ति न्यायिक क्षेत्र से हो तो बेहतर रहेगा। शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री रावत और उनके मंत्रियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उनकी संपत्तियों की जांच की मांग की थी। दोनों कांग्रेस नेताओं ने रावत सहित वर्ष 2007 से अब तक के सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों के द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान या बाद में अर्जित सभी नामी व बेनामी संपत्ति की स्वतंत्र जांच की भी मांग की है और इस संबंध में एक स्वतंत्र और निष्पक्ष आयोग गठित किये जाने की भी मांग की। उन्होंने हरीश रावत सरकार द्वारा बेनामी सम्पत्तियों की जब्ती के सम्बन्ध में विधानसभा में पेश किये गये विधेयक के आधार पर एक अध्यादेश जारी करने का राज्यपाल कृष्णकांत पॉल से आग्रह भी किया।
नौ कांग्रेस विधायकों के सरकार के खिलाफ बागी हो जाने से प्रदेश में मचे सियासी तूफान के बीच आये कथित स्टिंग के बारे में भी कांग्रेस नेताओं ने कई सवाल उठाये और पूछा कि यह स्टिंग किसी पत्रकार ने किया या भाजपा ने करवाया और अगर इसे किसी पत्रकार ने किया तो उसे संवाददाता सम्मेलन में जारी करने की बजाय पहले अपने चैनल पर क्यों नहीं दिखाया। उन्होंने पूछा कि क्या इस दौरान कथित सीडी की बोली लग रही थी। नेताओं ने कथित स्टिंग की पूरी सीडी न दिखाये जाने और सिर्फ कुछ अंश प्रसारित करने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि स्टिंग में पूर्व मुख्यमंत्री कहते दिखायी दे रहे हैं कि उनके पास पांच करोड़ रूपये भी नहीं है और यह कथन क्या इस बात का प्रमाण नहीं है कि उन्होंने गलत ढंग से धन नहीं कमाया।
अन्य न्यूज़