असंतुष्ट जी-23 को लगा छक्का ! डीके शिवकुमार बोले- पार्टी एकजुट है, राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ेंगे चुनाव

INC Rahul Gandhi
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि हम सभी को विश्वास है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस वापसी करेगी। जी 23 जा चुका है, पूरी पार्टी एकजुट है, और हम सब एक हैं। डीके शिवकुमार पहले भी कई मौकों पर राहुल गांधी को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की वकालत कर चुके हैं।

उदयपुर। कांग्रेस के तीन दिवसीय चिंतन शिविर का समापन हो चुका है। उदयपुर में हुए चिंतन शिविर में पार्टी को पुनर्जीवित करने का पूरा रोडमैप तैयार किया गया। हालांकि इस दौरान असंतुष्ट जी-23 को बड़ा धक्का लगा है। दरअसल, जी-23 ने संसदीय बोर्ड को पुनर्जीवित करने की मांग की थी। जिसे कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्लूसी) ने ठुकरा दिया है और इसके स्थान (संसदीय बोर्ड) पर पार्टी हर राज्य और केंद्र में राजनीतिक मामलों की एक समिति का गठन करेगी। 

इसे भी पढ़ें: चिंतन शिविर में उठा EVM का मुद्दा, सत्ता में आने के बाद कांग्रेस इस पर लगा सकती है प्रतिबंध 

क्या एकजुट है कांग्रेस ?

इसी बीच कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार का बयान सामने आया। जिसमें उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस वापसी करेगी। समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि हम सभी को विश्वास है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस वापसी करेगी। जी 23 जा चुका है, पूरी पार्टी एकजुट है, और हम सब एक हैं।

उन्होंने बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनाव लड़ेंगे। मुझे लगता है कि चुनाव प्राधिकरण द्वारा जो भी कार्यक्रम पहले ही घोषित किया जा चुका है, हम प्रक्रिया में हैं और वह देश पर शासन करेंगे। डीके शिवकुमार पहले भी कई मौकों पर राहुल गांधी को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की वकालत कर चुके हैं और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष पद संभालने को लेकर संकेत दिए हैं।

इसे भी पढ़ें: 2 अक्टूबर से शुरू होगी भारत जोड़ो यात्रा: चिंतन शिविर के समापन सत्र में सोनिया गांधी ने दिया एक विशेष नारा

शशि थरूर ने साझा की तस्वीरें

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने चिंतन शिविर की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर साझा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि राजनीति संबंधी समन्वय समिति में खुलकर चर्चा की। उन्होंने ट्वीट किया कि राजनीतिक समिति के सदस्यों द्वारा बीती रात के मंथन के बाद इसके कुछ सदस्य सामूहिक तस्वीर के लिए एकत्रित हुए। यह चर्चा इस बात की ठोस मिसाल है कि पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र कायम है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़