JNU को खत्म करने की चल रही साजिश: हार्दिक पटेल

conspiracy-to-end-jnu-hardik-patel
हार्दिक पटेल ने कहा कि कहा कि ‘‘जेएनयू को खत्म करने की साजिश’’ चल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि धर्म और राष्ट्रवाद के नाम पर सरकार युवाओं को भरमाया रही है।

नयी दिल्ली। पाटीदार समुदाय के नेता हार्दिक पटेल ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रावास शुल्क बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों का शुक्रवार को समर्थन किया। अपने ट्विटर हैंडल पर उन्होंने ट्वीट किया कि छात्र सिर्फ अपने लिये नहीं बल्कि आगामी पीढ़ी के लिये यह लड़ाई लड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ‘‘जेएनयू को खत्म करने की साजिश’’ चल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि धर्म और राष्ट्रवाद के नाम पर सरकार युवाओं को भरमाया रही है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़