रची जा रही केजरीवाल की हत्या की साजिश, AAP का बड़ा आरोप, चुनाव आयोग से की शिकायत

Kejriwal
ANI
अंकित सिंह । Jan 24 2025 1:51PM

दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग के निर्देशों के बाद उनकी सुरक्षा में तैनात पंजाब पुलिस के जवानों को वापस लेने पर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह शुद्ध राजनीति है। यह खेदजनक है कि व्यक्तिगत सुरक्षा का राजनीतिकरण किया जा रहा है।

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल पर कई हमलों का आरोप लगाते हुए भारत चुनाव आयोग से शिकायत की है। सीएम आतिशी ने कहा कि इस साजिश के पीछे दो खिलाड़ी हैं- एक हैं बीजेपी के कार्यकर्ता जो दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हैं और उन पर पथराव करते हैं, दूसरा खिलाड़ी दिल्ली पुलिस है जो बीजेपी और अमित शाह के अधीन आती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और दिल्ली पुलिस की मिलीभगत से अरविंद केजरीवाल की हत्या की साजिश रची जा रही है। 

इसे भी पढ़ें: मुझ पर केजरीवाल ने ही हमला करवाया था, AAP प्रमुख पर स्वाति मालीवाल का बड़ा आरोप

दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग के निर्देशों के बाद उनकी सुरक्षा में तैनात पंजाब पुलिस के जवानों को वापस लेने पर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह शुद्ध राजनीति है। यह खेदजनक है कि व्यक्तिगत सुरक्षा का राजनीतिकरण किया जा रहा है। कम से कम सुरक्षा और संरक्षा पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।' पंजाब पुलिस प्रमुख ने गुरुवार को घोषणा की कि आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात पंजाब पुलिस कर्मियों को वापस ले लिया गया है। 

यह फैसला उन खबरों के बाद लिया गया है कि दिल्ली पुलिस ने इस मामले को लेकर चुनाव आयोग से संपर्क किया था। केजरीवाल की सुरक्षा का जिम्मा अब दिल्ली पुलिस संभालेगी। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने पटियाला में संवाददाताओं को बताया कि समय-समय पर हमें मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल को धमकियों की खबरें मिलती रहती हैं और हम उन्हें संबंधित एजेंसियों के साथ साझा करते हैं। 

इसे भी पढ़ें: AAP विधायक Amanatullah Khan के बेटे ने किया दिल्ली पुलिस कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार, मामला हुआ दर्ज

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि आज दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए हमने केजरीवाल जी की सुरक्षा में पंजाब पुलिस को हटा लिया। उन्होंने कहा कि हमने उन्हें अपनी चिंताएं बताईं।' हम उनके संपर्क में रहेंगे। हम अपने इनपुट दिल्ली पुलिस के साथ साझा करेंगे। इस बीच, केजरीवाल ने गुरुवार को दावा किया कि हरि नगर निर्वाचन क्षेत्र में एक सार्वजनिक रैली के दौरान उनकी कार पर हमला किया गया था और उन्होंने इस 'सुनियोजित' हमले के लिए दिल्ली पुलिस के साथ-साथ गृह मंत्री अमित शाह को भी जिम्मेदार ठहराया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़