राजस्थान की भीलवाड़ा जेल में तैनात कांस्टेबल की गोली लगने से मौत: पुलिस

shot dead
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

जेल अधीक्षक शैलेंद्र सिंह फौजदार ने कहा, अपनी पाली खत्म होने से ठीक पहले, उन्होंने अपनी सर्विस राइफल से सीने में गोली मार ली। मौके पर हीउनकी मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

भीलवाड़ा जिला जेल में तैनातगोली लगने से एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जेल परिसर के अंदर वॉच टावर पर तैनात कांस्टेबल रामकिशोर मोडिवाल (37) ने शनिवार देर रात अपनी सर्विस राइफल से खुद को कथित तौर पर गोली मार ली। वह राजस्थान सशस्त्र बल (आरएसी) की 13वीं बटालियन के कांस्टेबल थे।

जेल अधीक्षक शैलेंद्र सिंह फौजदार ने कहा, अपनी पाली खत्म होने से ठीक पहले, उन्होंने अपनी सर्विस राइफल से सीने में गोली मार ली। मौके पर हीउनकी मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

घटना का पता उस समय चला जब एक अन्य कांस्टेबल बाबूलाल उनकी जगह पर ड्यूटी पर आए और उन्हें खून से लथपथ पाकर तुरंत जेल प्रशासन को सूचित किया। कोतवाली थाने और फोरेंसिक साइंस लैबोरेट्री (एफएसएल) की टीम घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्य एकत्र किए।

शव की वीडियोग्राफी की गई और बाद में पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी अस्पताल के शवगृह में रख दिया गया। रामकिशोर के बड़े भाई नानूराम ने रविवार सुबह कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें मौत को संदिग्ध बताया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़