बिचौलिये के प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटेन से संपर्क किया: सरकार

[email protected] । Apr 28 2016 5:59PM

भारत ने वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे में कथित बिचौलिये रहे क्रिश्चियन मिशेल के प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटिश सरकार से संपर्क किया है। विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने यह जानकारी दी।

भारत ने वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे में कथित बिचौलिये रहे क्रिश्चियन मिशेल के प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटिश सरकार से संपर्क किया है। इतालवी जांचकर्ताओं ने विवादित अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे में मिशेल का नाम एक मुख्य मध्यस्थ के तौर पर बताया है। विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने आज राज्यसभा को एक प्रश्न के जवाब में बताया ‘‘हां, भारत सरकार ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले के सिलसिले में कथित बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल के प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटिश सरकार से संपर्क किया है।’’

उन्होंने बताया कि यह मामला संबद्ध ब्रिटिश प्राधिकारियों के समक्ष विचाराधीन है। इतालवी रक्षा कंपनी फिनमैकनिका की सहायक कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड के साथ विवादास्पद सौदे और सौदे के लिए 120 करोड़ रूपये की कथित रिश्वत तथा इटली की एक अदालत में सोनिया, उनके राजनीतिक सचिव अहमद पटेल और पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी के जिक्र वाले पत्र को लेकर राजनीतिक गलियारों में तूफान मचा हुआ है और कांग्रेस तथा भाजपा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं।

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित वीवीआईपी हस्तियों को लाने ले जाने के लिए 12 हेलीकॉप्टरों के सौदे के एवज में भारतीयों को कथित रिश्वत दिए जाने के संबंध में सीबीआई ने वर्ष 2013 में एक मामला दर्ज किया था। कांग्रेस ने अपने नेताओं पर लगे आरोपों को असत्य बताया है। पार्टी ने बुधवार को दावा किया था कि संप्रग के शासनकाल में अगस्ता वेस्टलैंड को काली सूची में डाल दिया गया था लेकिन मोदी सरकार ने उसे इस सूची से बाहर कर दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़