मेरठ में कोरोना का फिर हमला,11 नए मरीज मिलने से स्वस्थ विभाग में हड़कंप
मेरठ जिला 24 घंटे भी कोरोना मुक्त नहीं रह सका। शनिवार को फिर कोरोना का हमला हो गया। 3834 सैंपलों की जांच हुई, जिनमें 11 नए मरीज मिले। करीब चार माह बाद इतनी संख्या में कोरोना के मरीज मिले हैं। इससे पहले जून में 10 या इससे ज्यादा मरीज मिले थे।
केरल-महाराष्ट्र और तमिलनाडु के साथ उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। यहां 24 घंटे के भीतर 18 नए केस मिले हैं। इसमें से 11 मरीज अकेले मेरठ से हैं। मेरठ बीते शुक्रवार को कोरोना मुक्त घोषित किया गया था। लेकिन मेरठ जिला 24 घंटे भी कोरोना मुक्त नहीं रह सका। शनिवार को फिर कोरोना का हमला हो गया। 3834 सैंपलों की जांच हुई, जिनमें 11 नए मरीज मिले। करीब चार माह बाद इतनी संख्या में कोरोना के मरीज मिले हैं। इससे पहले जून में 10 या इससे ज्यादा मरीज मिले थे। कोरोना के मरीजों में सेना के जवान और उनके परिजन भी शामिल हैं। एक जवान की छुट्टी से वापस आने पर जांच में कोरोना की पुष्टि हुई। इस तरह दिवाली से पहले यह एक खतरे की घंटी है। लोगों की लापरवाही मुसीबत बढ़ा सकती है।
आपको बता दे की इससे पहले शुक्रवार को ही मेरठ कोरोना मुक्त हुआ था। अस्पताल में लंबे समय से भर्ती कोरोना के अंतिम मरीज को शुक्रवार को छुट्टी मिली थी। प्रशासन और हेल्थ विभाग भी चैन में आया था कि अब जिला कोरोना मुक्त हुआ, अचानक शनिवार को नए मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉ. अशोक तालियान के अनुसार, शनिवार को जिन 11 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है, उसमें 4 मरीज बाहरी जिलों के हैं। 2 मरीज बुलंदशहर, 1 मरीज बागपत और 1 ट्रैवलर हैं। चूंकि इन लोगों ने मेरठ के निजी लैब में जांच कराई थी, जहां इनमें कोरोना की पुष्टि हुई है। शेष 7 मरीज मेरठ से ही हैं।
CM योगी ने जहां ज्यादा संक्रमित वाले प्रदेशों से आने वालों की निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, मेरठ में डीएम ने स्वास्थ्य विभाग की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। यूपी में अब तक 17.10 लाख केस कोरोना के मिल चुके हैं। इनमें से 16.86 लोग ठीक हुए हैं। राहत की बात है कि 29 अक्टूबर के बाद यानी दो दिन से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। अब तक 22,900 लोग इस महामारी का शिकार हुए हैं। 107 एक्टिव केस हैं यानी इनका इलाज चल रहा है।
अन्य न्यूज़