MP में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, आकड़ा हुआ 100 के पार

Corona in mp
सुयश भट्ट । Jan 1 2022 2:54PM

बता दें कि शुक्रवार को इंदौर में 62, भोपाल में 27, जबलपुर में 8, उज्जैन में 6, खरगौन में 4, शहडोल में 3, होशंगाबाद में 3, नरसिंहपुर में 2 संक्रमित मिले हैं। इसी कड़ी में विदिशा, राजगढ़, खंडवा, ग्वालियर, छिदंवाड़ा, बैतूल से 1-1 मरीज मिला है।

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। नए मरीजों का आंकड़ा 100 पार कर गया है। बीते 24 घंटे में 15 जिलों में 124 मरीज मिले हैं। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र से लगे जिले खरगोन, खंडवा, बैतूल और छिंदवाड़ा है। मध्य प्रदेश में अब 26 शहरों में एक्टिव केस हैं।

आपको बता दें कि शुक्रवार को इंदौर में 62, भोपाल में 27, जबलपुर में 8, उज्जैन में 6, खरगौन में 4, शहडोल में 3, होशंगाबाद में 3, नरसिंहपुर में 2 संक्रमित मिले हैं। इसी कड़ी में विदिशा, राजगढ़, खंडवा, ग्वालियर, छिदंवाड़ा, बैतूल से 1-1 मरीज मिला है। जानकारी ये भी मिली है कि संक्रमितों में 97 फुल्ली वैक्सीनेटेड हैं।

इस भी पढ़ें:ओबीसी महासभा करेगी महाआंदोलन, प्रशासन ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

 

वहीं प्रदेश में दिसंबर के 31 दिन में 904 संक्रमित मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा 439 इंदौर और 261 भोपाल में मिले हैं। फिलहाल भोपाल में 86 एक्टिव केस हैं। होम आइसोलेशन में 75 और अस्पताल में 11 मरीज हैं।

दरअसल प्रदेश में अब तक 7 लाख 94 हजार 82 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिनमे से 7 लाख 83 हजार 52 ठीक हुए। और 10 हजार 533 लोगों के कोरोना के चलते अपनी जान गवाई। वहीं शुक्रवार को 34 मरीज ठीक हुए। पॉजिटिविटी दर बढ़कर 0.20% पहुंच गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़