दिल्ली में कोरोना के एक दिन में सबसे अधिक 428 मामले, मरने वालों की संख्या 65 पहुंची

delhi

दिल्ली सरकार के अनुसार राजधानी में तीन दिन के बाद एक संक्रमित मरीज की मौत होने से मृतक संख्या 65 पर पहुंच गई। उन्होंने बताया कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ कर 5,532 हो गए हैं। मंगलवार रात तक यह आंकड़ा 5,104और कुल मृतक संख्या 64 थी।

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 428 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बुधवार को5,532 पर पहुंच गयी। एक दिन में सामने आने वाला यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। दिल्ली सरकार ने यह जानकारी दी। 

इसे भी पढ़ें: ब्वॉयज लॉकर रूम का एडमिन गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर अश्लील संदेश को बढ़ावा देने का आरोप

दिल्ली सरकार के अनुसार राजधानी में तीन दिन के बाद एक संक्रमित मरीज की मौत होने से मृतक संख्या 65 पर पहुंच गई। उन्होंने बताया कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ कर 5,532 हो गए हैं। मंगलवार रात तक यह आंकड़ा 5,104और कुल मृतक संख्या 64 थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़