कोरोना प्रोटोकॉल का नहीं हो रहा पालन, खुल-बंद रहे हैं दिल्ली के कई बाजार

markets
अंकित सिंह । Jul 5 2021 1:49PM

यही कारण रहा कि दिल्ली के लाजपत नगर मार्केट में आज कुछ दुकानों को सील कर दी गई है। रविवार शाम एसडीएम ने दौरा हुआ था। उन्होंने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन होते हुए नहीं देखा।

देश में भले ही कोरोना वायरस के मामलों में कमी देखी जा रही है। लेकिन खतरा पूरी तरह से टला नहीं है। राष्ट्रीय राजधानी में भी कोरोना वायरस के मामलों में कमी को देखते हुए बाजारों को खोलने की अनुमति दी गई थी। हालांकि दिल्ली के कई ऐसे बाजार हैं जहां कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई जा रही है। इन बाजारों में भीड़ बेकाबू नजर आ रही है जबकि कोरोना प्रोटोकॉल का बिल्कुल भी पालन नहीं होता दिखाई दे रहा है।

यही कारण रहा कि दिल्ली के लाजपत नगर मार्केट में आज कुछ दुकानों को सील कर दी गई है। रविवार शाम एसडीएम ने दौरा हुआ था। उन्होंने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन होते हुए नहीं देखा। इसके बाद उन्होंने कई दुकानों को सील करने के आदेश दिए थे। लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट के एक दुकानदार ने बताया कि SDM ने 5-6 दुकानें सील कर दी और रात को 12 बजे उन्होंने एक सर्कुलर जारी किया कि अगले आदेश तक मार्केट बंद रहेगा। हम सभी नियमों का पालन करेंगे। हमारी मार्केट को खोल देना चाहिए।

 

इसे भी पढ़ें: इस सप्ताह आएंगे दो कंपनियों के आईपीओ, 2,500 करोड़ रुपए से अधिक जुटने की उम्मीद

 

इससे पहले लक्ष्मीनगर इलाके के कई बाजारों को बंद करने का निर्देश दिया गया था। हालांकि दुकानों के लिखित आश्वासन के बाद उन्हें फिर से खोलने की इजाजत दी गई है। दूसरी ओर दिल्ली के मशहूर सदर बाजार के रुई मंडी को भी बंद करने का आदेश दिया गया है। 5 और 6 जुलाई को इसे बंद करने का आदेश दिया गया था। कई बाजारों में पाया जा रहा है कि ठेले वाले, वेंडर्स और आम पब्लिक कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़