स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन का ऐलान, पहले फेज में 3 करोड़ लोगों को फ्री में दी जाएगी कोरोना वैक्सीन

Harsh Vardhan
अंकित सिंह । Jan 2 2021 1:36PM

वैक्सीन की सुरक्षा और प्रभावकारिता सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। पोलियो प्रतिरक्षण के दौरान विभिन्न प्रकार की अफवाहें फैली हुई थीं, लेकिन लोगों ने टीका लगवा लिया और भारत अब पोलियो मुक्त हो गया है।

आज पूरे देश में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया जा रहा है। सरकार कोरोना वैक्सीन को लेकर हर तरह की बाधा को दूर करना चाहती हैं। आम लोगों तक कोरोना वैक्सीन को पहुंचाने के लिए तमाम तरह की तैयारियां की गई हैं। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बड़ा ऐलान किया है। डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि पहले फेज में तीन करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन फ्री में दी जाएगी। इनमें एक करोड़ स्वास्थ्य कर्मी होंगे जबकि 2 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर शामिल है। बाकी प्राथमिकता सूची में शामिल 27 करोड लोगों को जुलाई तक वैक्सीन दी जाएगी।

आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सभी राज्यों-केंद्र शासित प्रदेश में 259 स्थलों पर 116 जिलों में आज कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन COVID-19 वैक्सीन के ड्राई रन ड्रिल की समीक्षा करने के लिए GTB अस्पताल का दौरा किया। COVID-19 वैक्सीन पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें। वैक्सीन की सुरक्षा और प्रभावकारिता सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। पोलियो प्रतिरक्षण के दौरान विभिन्न प्रकार की अफवाहें फैली हुई थीं, लेकिन लोगों ने टीका लगवा लिया और भारत अब पोलियो मुक्त हो गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़