कोरोना वायरस: गृह मंत्री ने दिल्ली पुलिस आयुक्त से डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा

डॉक्टरों ने दावा किया कि कुछ लोग आरोप लगा रहे हैं कि वे कोविड-19 के रोगियों का इलाज कर रहे हैं इसलिए उनसे संक्रमण फैल सकता है। इसके बाद से प्रताड़ना की घटनाएं सामने आ रही हैं।
नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को दिल्ली के पुलिस आयुक्त एस.एन. श्रीवास्तव से उन डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा जो कोरोना वायरस के संकट के दौर में कुछ लोगों के खराब बर्ताव का सामना कर रहे हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। शाह को कुछ ही घंटे पहले कई डॉक्टरों को उनके मकान मालिकों द्वारा प्रताड़ित किए जाने की घटनाओं की जानकारी दी गई थी। मकान मालिक ये दावा करके किराएदार डॉक्टरों के साथ रूखा व्यवहार कर रहे हैं कि उनसे कोरोना वायरस का संक्रमण फैल सकता है।
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि इसके बाद गृह मंत्री ने पुलिस आयुक्त से बात की और इस तरह की किसी भी घटना को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया। डॉक्टरों ने गृह मंत्री को प्रेषित अपने ज्ञापन में जानकारी दी कि उनके कुछ सहकर्मियों को दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ रहा है और खासतौर पर मकान मालिक उन्हें घर खाली करने को कह रहे हैं। डॉक्टरों ने दावा किया कि कुछ लोग आरोप लगा रहे हैं कि वे कोविड-19 के रोगियों का इलाज कर रहे हैं इसलिए उनसे संक्रमण फैल सकता है। इसके बाद से प्रताड़ना की घटनाएं सामने आ रही हैं।Union Home Minister Amit Shah spoke to Delhi Commissioner of Police and asked him to take strict action against landlords asking doctors and nurses, treating patients, to vacate residences. #Coronavirus pic.twitter.com/stc3HO0Zgu
— ANI (@ANI) March 24, 2020
अन्य न्यूज़












