कोरोना वायरस: समयपूर्व खत्म होगा महाराष्ट्र विधानसभा का बजट सत्र

corona-virus-maharashtra-assembly-budget-session-will-end-prematurely
[email protected] । Mar 12 2020 3:25PM

परब ने कहा कि छह मार्च को पेश किया गया राज्य का बजट और विनियोग विधेयक शनिवार को पारित किए जाएंगे। उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा kf लोगों की सेहत अधिक आवश्यक है और विधायकों को अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में जाना चाहिए।

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा का बजट सत्र कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए समयपूर्व समाप्त कर दिया जाएगा। बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू हुआ था और 20 मार्च तक चलना था। लेकिन अब इसका समापन शनिवार को हो जाएगा। राज्य के संसदीय मामलों के मंत्री अनिल परब ने बजट सत्र समयपूर्व खत्म करने के कार्य मंत्रणा समिति के फैसले की घोषणा विधानसभा में की।

इस बाबत सदन में एक प्रस्ताव रखा गया था जिसे सदस्यों ने मंजूरी दी। परब ने कहा कि छह मार्च को पेश किया गया राज्य का बजट और विनियोग विधेयक शनिवार को पारित किए जाएंगे। उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा, ‘‘लोगों की सेहत अधिक आवश्यक है और विधायकों को अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में जाना चाहिए।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़