Bhopal Zoo में देश के सबसे उम्रदराज भालू की मौत, अंगों ने काम करना कर दिया था बंद

bear
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

स्लॉथ बियर भालू की एक प्रजाति है जो समान्य भालू के मुकाबले धीरे चलता है। चिड़ियाघर में भालू बचाव केंद्र संचालित करने वाले एक गैर-सरकारी संगठन के पदाधिकारी ने बताया कि बबलू नाम का यह जंतु देश के किसी प्राणी उद्यान में रखा गया वर्तमान में सबसे उम्रदराज भालू था।

 मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक प्राणी उद्यान सह पशु बचाव केंद्र में 36 वर्षीय नर ‘स्लॉथ बियर’ की मौत हो गई। उसके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

स्लॉथ बियर भालू की एक प्रजाति है जो समान्य भालू के मुकाबले धीरे चलता है। चिड़ियाघर में भालू बचाव केंद्र संचालित करने वाले एक गैर-सरकारी संगठन के पदाधिकारी ने बताया कि बबलू नाम का यह जंतु देश के किसी प्राणी उद्यान में रखा गया वर्तमान में सबसे उम्रदराज भालू था। पशुचिकित्सक डॉ. अतुल गुप्ता ने पीटीआई- से कहा, बबलू की बृहस्पतिवार को वन विहार राष्ट्रीय उद्यान सह पशु बचाव एवं पुनर्वास केंद्र में मौत हो गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़