मुजफ्फरनगर में कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से दंपति की मौत

dead body
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अधिकारी ने बताया कि कार का पिछला पहिया जाम हो गया, जिसके चलते गाड़ी का एक्सल टूट गया और वह पलट गई। एसएचओ ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया।

मुजफ्फरनगर जिले के पुरकाजी थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक दंपति की मौत हो गई और परिवार के तीन अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर फलौदा कट के पास आज एक कार के पलट जाने से उसमें सवार तुलसीराम गौड़ (60) और उनकी पत्नी संतोष (58)की मौत हो गई और परिवार के तीन अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुरकाजी थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) जयवीर सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया औरदंपति के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। सिंह ने कहा कि यह हादसा उस समय हुआ जब पीड़ित कार से दिल्ली से हरिद्वार जा रहे थे।

अधिकारी ने बताया कि कार का पिछला पहिया जाम हो गया, जिसके चलते गाड़ी का एक्सल टूट गया और वह पलट गई। एसएचओ ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़