मादक पदार्थ जब्ती के मामले में अदालत ने एनसीबी से नया हलफनामा दायर करने को कहा

drug seizure case
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

अदालत एनसीबी की उस याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें आरोपी पाकिस्तानी नागरिक जुबैर डेराक्षशांदेह को आज से पांच दिनों तक हिरासत में लेने का अनुरोध किया गया था।

कोच्चि। हाल में भारतीय समुद्री क्षेत्र में नौसेना के साथ एक संयुक्त अभियान में एक जहाज से 2,500 किलोग्राम से अधिक मेथम्फेटामाइन (नशीला पदार्थ) जब्त किए जाने के मामले की जांच कर रहे स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) से यहां की एक स्थानीय अदालत ने सोमवार को कहा कि वह मामले में एक नया हलफनामा दायर करे जिसमें अन्य बातों के अलावा अभियुक्त की गिरफ्तारी का विवरण शामिल हो।

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh सरकार ने ‘तमंचा संस्कृति’ को जन्म दिया: अखिलेश यादव

अदालत एनसीबी की उस याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें आरोपी पाकिस्तानी नागरिक जुबैर डेराक्षशांदेह को आज से पांच दिनों तक हिरासत में लेने का अनुरोध किया गया था। आरोपी की ओर से पेश हुए वकील बी ए अलूर ने कहा कि अदालत ने एजेंसी से यह बताने के लिए कहा है कि क्या गिरफ्तारी भारतीय समुद्री क्षेत्र से की गई थी, ताकि अदालत अधिकार क्षेत्र पर फैसला कर सके। अदालत मंगलवार को इस मामले पर दोबारा सुनवाई करेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़