अदालत ने धनशोधन मामले में शाहजहां की न्यायिक हिरासत 13 मई तक के लिए बढ़ाई

Shahjahan Sheikh
Creative Common

टीम धन शोधन के एक अन्य मामले में कार्रवाई के लिए पहुंची थी। ईडी ने शेख पर ग्रामीणों की जमीन हड़पने से प्राप्त अवैध धन को मछली पालन व्यवसाय के रूप में दिखाकर धन शोधन करने का आरोप लगाया है।

विशेष पीएमएलए अदालत ने मछली पालन व्यवसाय की आड़ में नकदी की कथित हेराफेरी से जुड़े धन शोधन मामले में तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता शाहजहां शेख की न्यायिक हिरासत सोमवार को 13 मई तक के लिए बढ़ा दी।

शेख को ईडी ने 30 मार्च को एजेंसी के अधिकारियों पर भीड़ के हमले के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। यह घटना तब हुई जब टीम पांच जनवरी को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखालि में उसके परिसर की तलाशी लेने गयी थी।

टीम धन शोधन के एक अन्य मामले में कार्रवाई के लिए पहुंची थी। ईडी ने शेख पर ग्रामीणों की जमीन हड़पने से प्राप्त अवैध धन को मछली पालन व्यवसाय के रूप में दिखाकर धन शोधन करने का आरोप लगाया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़