दिल्ली में वायु प्रदूषण बढने पर आदेश पारित करेगी अदालत

Court will pass order on rising air pollution in Delhi
[email protected] । Sep 20 2017 9:13AM

सुनवाई के दौरान, पंजाब के वकील ने अदालत को बताया कि उनकी कार्य योजना तैयार है और वे किसानों को पराली से निपटने और निस्तारण के संबंध में प्रशिक्षण दे रहे हैं।

नयी दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली और पड़ोसी राज्यों में वायु प्रदूषण बढने के मुद्दे पर उसके द्वारा स्वत: संज्ञान से विचार के लिए रखी गई जनहित याचिका पर अपना आदेश सुरक्षित रखा। न्यायमूर्ति एस रवींद्र भट और न्यायमूर्ति सुनील गौर की पीठ ने कहा कि वह शुक्रवार को आदेश और निर्देश सुनाएगी। 

अदालत को जानकारी दी गई कि पराली जलाने की घटनाएं मुख्य रूप से अक्तूबर से चार महीनों तक ज्यादा होती हैं। सुनवाई के दौरान, पंजाब के वकील ने अदालत को बताया कि उनकी कार्य योजना तैयार है और वे किसानों को पराली से निपटने और निस्तारण के संबंध में प्रशिक्षण दे रहे हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़