मेरठ में 50 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल, अवैध पिस्टल और मोटरसाइकिल बरामद

noida police
ANI

घायल बदमाश को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस के अनुसार, घायल बदमाश की पहचान मुजम्मिल (25) पुत्र शकील निवासी अहमद नगर, थाना लिसाड़ी गेट, मेरठ के रूप में हुई है।

मेरठ जनपद में दौराला थाना पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बदमाश के कब्जे से अवैध पिस्टल, कारतूस और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की गयी है।

नगर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने शनिवार को बताया कि दौराला थाना पुलिस और स्वॉट टीम शुक्रवार रात संयुक्त रूप से काली नदी पुल के पास जांच कर रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध युवक मोटरसाइकिल पर तेज रफ्तार से आता दिखाई दिया।

पुलिस ने जब उसे रोकने का इशारा किया, तो उसने बाइक मोड़कर भागने की कोशिश की और पुलिस दल पर गोली चला दी। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी गोलीबारी की, जिसमें एक गोली बदमाश के बाएं पैर में लगी।

घायल बदमाश को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस के अनुसार, घायल बदमाश की पहचान मुजम्मिल (25) पुत्र शकील निवासी अहमद नगर, थाना लिसाड़ी गेट, मेरठ के रूप में हुई है। उसके कब्जे से एक .32 बोर की अवैध पिस्टल, दो खोखा, एक कारतूस और बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई है, जिसका चैसिस नंबर घिसा हुआ पाया गया। नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह कार्रवाई अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़