पथराव से निपटने के लिए आधुनिक कवच खरीदेगा CRPF

[email protected] । Oct 18 2016 5:18PM

सीआरपीएफ ने जवानों पर भीड़ द्वारा पथराव किये जाने और ज्वलनशील पदार्थ फेंके जाने की स्थिति में पूरे शरीर को बचाने वाले 2,000 आधुनिक कवच की खरीद के लिए निविदाएं आमंत्रित की हैं।

सीआरपीएफ ने अपने जवानों पर भीड़ द्वारा पथराव किये जाने और ज्वलनशील पदार्थ फेंके जाने की स्थिति में उनके पूरे शरीर को बचाने वाले 2,000 आधुनिक कवच की खरीद के लिए निविदाएं आमंत्रित की हैं। कश्मीर घाटी में हिंसक प्रदर्शनों के दौरान सीआरपीएफ जवानों के गंभीर रूप से घायल होने की घटनाएं सामने आने के बाद यह कदम उठाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि शरीर पर पहने जाने वाले आधुनिक कवच की विशेषताओं में पथराव, चाकू या तेजाब हमले से बचाव शामिल है। साथ ही ज्वलनशील पदार्थ से भरे बोतल से होने वाले हमलों से भी जवानों को बचाया जा सकेगा।

उन्होंने बताया कि कश्मीर घाटी में हुई हालिया हिंसक प्रदर्शनों के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को यह कदम उठाने पर बाध्य होना पड़ा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद कश्मीर घाटी में फैली हिंसा में दो हजार से अधिक जवान घायल हो गये। जल्द ही खरीदे जाने वाले पूरी शरीर की रक्षा करने वाले कवच की मदद से संभावना है कि प्रदर्शनकारियों से मिलने वाली चुनौती से निपटने में सुरक्षा बलों को आसानी होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

All the updates here:

अन्य न्यूज़