नकली आभूषणों के निर्यात में मदद करने के आरोप में सीमा शुल्क अधिकारियों पर मामला दर्ज: सीबीआई

CBI
ANI

संदिग्ध निर्यातकों ने ‘‘एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स’’ में तैनात सीमा शुल्क अधिकारियों के साथ मिलीभगत करके नामित एजेंसियों के माध्यम से आयातित सोने के बदले नकली आभूषणों का धोखाधड़ी से निर्यात किया।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सीमा शुल्क विभाग के चार अधिकारियों के खिलाफ चेन्नई हवाई अड्डे से 487 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के नकली आभूषण निर्यात करने में मदद करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। इसके बदले में उन्हें 6.99 करोड़ रुपये की रिश्वत मिली थी। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सीबीआई की प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि जांच से पता चला कि संदिग्ध निर्यातकों ने ‘‘एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स’’ में तैनात सीमा शुल्क अधिकारियों के साथ मिलीभगत करके नामित एजेंसियों के माध्यम से आयातित सोने के बदले नकली आभूषणों का धोखाधड़ी से निर्यात किया।

इसमें कहा गया है कि सीमा शुल्क अधिकारियों ने कथित तौर पर रिश्वत लेकर नकली आभूषणों को असली सोने के रूप में प्रमाणित कर दिया। सीबीआई ने आरोप लगाया है कि आयातित सोने पर सीमा शुल्क वापसी का लाभ लेने के लिए संदिग्ध जौहरियों ने नकली आभूषणों का निर्यात किया। इस घोटाले का भंडाफोड़ 2022 में हुआ, जब राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने ऐसी ही एक खेप को पकड़ा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़