CVC जांच से सामने आएगा सच, दोनों अधिकारी बाहर बैठें: जेटली

cvc-inquiry-is-extremely-fair-says-arun-jaitley
केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने सीबीआई अधिकारियों पर हो रही जांच मामले में कहा कि जिन दोनों अधिकारियों पर आरोप लगे है वह बाहर बैठें।

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने सीबीआई अधिकारियों पर हो रही जांच मामले में कहा कि जिन दोनों अधिकारियों पर आरोप लगे है वह बाहर बैठें। इसी के साथ उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी जो खुद आरोपों की जांच करती है आज वह आरोपों के घेरे में है। ऐसे में इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। 

जेटली ने आगे कहा कि जब तक सीवीसी जांच पूरी नहीं होती तब तक दोनों अधिकारी दूर रहें। हमारा देश इस बात की कीमत नहीं दे सकता कि सबसे बड़े अधिकारी आज जांच के घेरे में हैं।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़