Darul Uloom: दाढ़ी कटवाने पर निष्कासित किए गए छात्र, दारुल उलूम देवबंद में छात्रों पर गिरी गाज

दारुल उलूम देवबंद की तरफ से नया फरमान जारी हुआ है जो छात्रों के लिए है। दारुल उलूम देवबंद ने छात्रों को दाढ़ी रखने की हिदायत दी है। अगर किसी छात्र ने अपनी दाढ़ी हटवाई या कटवाई तो उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए सीधे निष्कासित किया जाएगा। ये हिदायत दारुल उलूम ने चार छात्रों को निष्कासित किए जाने के बाद दी है।
दरअसल हाल ही में चार छात्रों ने दाढ़ी कटवा ली थी। इसके बाद ये आदेश जारी किया गया है कि अगर छात्र दाढ़ी कटवाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में नोटिस भी संस्था के परिसर में लगाया गया है। जानकारी के मुताबिक 20 फरवरी को दारुल उलूम के शिक्षा विभाग के प्रभारी मौलाना हुसैन अहमद हरिद्वारी की तरफ से ये नोटिस कैंपस में लगाया गया है।
इस नोटिस में साफ तौर पर छात्रों को हिदायत दी गई है कि अगर वो दाढ़ी कटवाटे या तराशते हैं तो उन्हें सीधे निष्कासित किया जाएगा। नोटिस में दाढ़ी कटवाने या तराशने को प्रशासन ने सीधे तौर पर गलत बताया है। ऐसा करने वाले छात्रों को उलूम में जगह नहीं दी जाएगी और उन्हें निष्कासन झेलना होगा।
नहीं मिलेगा दाखिला
आदेश के मुताबिक अगर कोई नया छात्र उलूम में एडमिशन लेना चाहता है तो उसे भी पूरी दाढ़ी के साथ ही एडमिशन दिया जाएगा। अगर कोई छात्र दाढ़ी कटवा कर, या ट्रिम करवाने के बाद एडमिशन लेने की कोशिश करेगा तो संस्था में उसका एडमिशन कैंसिल कर दिया जाएगा। संस्था के शिक्षा विभाग ने बताया कि इम्तिहान शुरू होने में कुछ ही समय शेष है। ऐसे में अगर छात्र परीक्षा के दौरान नकल करेंगे तो उनके खिलाफ भी सख्त कारर्वाई की जाएगी।
चार छात्रों के खिलाफ लिया जा चुका है एक्शन
बता दें कि दारुल उलूम में पढ़ने वाले चार छात्रों ने अपनी दाढ़ी कटवाई थी। इनके खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए संस्था ने छात्रों को निष्कासित किया था। इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया कि कोई छात्र अनुशासनहीनता करेंगे तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अन्य न्यूज़