देश में कोरोना के नए मामले में आ रही गिरावट, 8 राज्यों में अब भी 50 हजार से ज्यादा सक्रिय केस

luv aggrawal
अंकित सिंह । Feb 3 2022 4:52PM

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु सहित 34 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 के मामलों, संक्रमण दर में कमी दर्ज की गई है। लव अग्रवाल ने बताया कि देश के 297 जिलों में कोविड-19 की संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अधिक , 169 जिलों में 5-10 प्रतिशत के बीच संक्रमण दर है।

भारत कोरोना वायरस की तीसरी लहर से प्रभावित है। कोरोना वायरस की तीसरी लहर में देश में मामलों की संख्या में अचानक वृद्धि देखने को मिली थी। इन सब के बीच राहत भरी खबर है। देश में कोरोना वायरस के नए मामले में गिरावट देखी जा रही है। हालांकि अब भी कई राज्यों में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। आज इसी को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन किया। लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 1,72,433 कोविड मामले दर्ज़ किए गए हैं। 8 राज्यों में 50 हज़ार से ज्यादा सक्रिय मामले हैं, 12 राज्यों में 10-50 हज़ार सक्रिय मामले हैं। केरल अकेला राज्य हैं जहां सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी दर्ज़ की गई है। 

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी ने गिनाईं अपनी सरकार की उपलब्धियां, बोले- पिछले 5 सालों में नहीं हुआ कोई दंगा

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु सहित 34 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 के मामलों, संक्रमण दर में कमी दर्ज की गई है। लव अग्रवाल ने बताया कि देश के 297 जिलों में कोविड-19 की संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अधिक , 169 जिलों में 5-10 प्रतिशत के बीच संक्रमण दर है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 16 राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों में 100% पात्र आबादी को वैक्सीन की पहली डोज़ से कवर किया गया है, 4 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में  96-99% पात्र आबादी को वैक्सीन की पहली डोज़ से कवर किया गया है।

लव अग्रवाल ने कहा कि अब तक लगभग 167.88 करोड़ वैक्सीन डोज़ उपलब्ध कराई गई हैं। पहली डोज़ से 18 से अधिक आयु वर्ग की 96% आबादी को कवर किया गया है। दूसरी डोज़ 76% पात्र आबादी को लगाई गई है। 15-18 आयु वर्ग की 65% आबादी को वैक्सीन की डोज़ लगाई गई है। सरकार ने दावा किया कि टीके की खुराक में वृद्धि के साथ कोविड-19 से मृत्यु दर में कमी दर्ज की गई है। कोरोना वायरस के वर्तमान स्वरूप से संक्रमित कोविड रोगियों में सर्जरी सुरक्षित है और जटिलताओं या मृत्यु की उच्च संभावना से जुड़ी नहीं है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़