हिमाचल कांग्रेस केप्रवक्ता दीपक शर्मा बोले-महंगाई से आहत जनता देगी भाजपा को करारा जबाब

Deepak sharma

कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार महंगाई को रोकना ही नहीं चाहती है।रातों रात हर चीज़ के दाम दोगुना-तीन गुणा बढ़ रहे हैं।सरकार का कोई नियंत्रण नज़र नहीं आ रहा है।थोक भाव से दोगुना ज़्यादा दामों पर रोजमर्रा के सामान जनता को उपलब्ध हो रहे हैं।लेकिन सरकार इसको लेकर आंखें मूंदे बैठी है।

शिमला  चारों उपचुनावों में प्रचार छोड़ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने चुनाव क्षेत्र सिराज तक ही सीमित होकर रह गए हैं।मंडी का राग अलापना भी भाजपा ने बन्द कर दिया है।चुनावों सम्वन्धी जिस तरह की सूचनाएं सरकार को प्राप्त हो रही हैं उसकी वजह से भाजपा में खलबली मच चुकी है। यह खुलासा हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता दीपक शर्मा ने आज  किया।

 

इसे भी पढ़ें: फतेहपुर के चुनावी मैदान में भाजपा के लिये सिरदर्द साबित हो रहे हैं कृपाल परमार

 

उन्होंने कहा कि महंगाई की मार से त्रस्त जनता है और जनाक्रोश सामने आ चुका है।हालांकि भाजपा ने विभिन्न गैरज़रूरी मुद्दों को उठा कर जनता का ध्यान बांटने की कोशिश की लेकिन जनता ने भाजपा के सभी मुद्दों को दरकिनार कर महंगाई पर सरकार द्वारा कोई भी सार्थक कदम न उठाने पर रोष स्वरूप करार जबाब देने का मन बना लिया है।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि महंगाई केवल एक मुद्दा नहीं बल्कि आमजन के लिए विकराल समस्या बन चुकी है।

 

कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार महंगाई को रोकना ही नहीं चाहती है।रातों रात हर चीज़ के दाम दोगुना-तीन गुणा बढ़ रहे हैं।सरकार का कोई नियंत्रण नज़र नहीं आ रहा है।थोक भाव से दोगुना ज़्यादा दामों पर रोजमर्रा के सामान जनता को उपलब्ध हो रहे हैं।लेकिन सरकार इसको लेकर आंखें मूंदे बैठी है।दीपक शर्मा ने कहा कि त्योहारों के सीजन में जनता महंगाई की वजह से बेहाल है।करवाचौथ के अवसर पर जिस तरह जनता ने खास कर महिलाओं ने महंगाई की मार को झेला उसको लेकर सरकार को कोई फिक्र नहीं है।

 

इसे भी पढ़ें: मंडी संसदीय उपचुनाव में बुजुर्गों-दिव्यांगों के लिए ‘सुलभ चुनाव’ बनाने की पक्की तैयारी

 

उन्होंने कहा कि दीपावली त्योहार मनाना गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों के लिए मुश्किल हो चुका है।यह पहली बार हो रहा है कि लोग त्योहारों को मनाने में भी असहाय नज़र आ रहे हैं।कांग्रेस नेता ने कहा कि दूसरी ओर भाजपा सरकार जिस तरह से करोड़ों रुपए चुनावों पर खर्च कर रही है।करोड़ों रुपए के विज्ञापन देकर प्रचार-प्रसार में व्यस्त है।जनता भाजपा सरकार की इस तरह की प्रवृत्ति को साफ देख रही है।दीपक शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर केंद्र की मोदी सरकार द्वारा शीघ्र ही महंगाई को नियंत्रित कर लेने की बात कह कर पल्ला झाड़ रहे हैं लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा आवश्यक कदम क्यों नहीं उठाए जा रहे हैं,इसके बारे में मौन धारण किए हुए है।

 

इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर एवं प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना जुब्बल कोटखाई के दौरे पर

 

दीपक शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार अगर गम्भीरता दिखाए तो राज्य में प्रायोजित महंगाई को रोका जा सकता है लेकिन सरकार  इस बारे में उदासीन रवैया अपनाए हुए है।दीपक शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा जनसमस्याओं के प्रति दिखाई जा रही उदासीनता और अनदेखी के खिलाफ जनता विरोध में खड़ी हो चुकी है।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को इसका खमियाजा भुगतना पड़ेगा।दीपक शर्मा ने दावा किया कि कांग्रेस चारों उपचुनाव में जीत दर्ज करेगी।उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार की अनुभवहीनता,अदूरदर्शिता की वजह से हिमाचल आर्थिक,सामाजिक रूप में 20 साल पीछे चला गया है।इस सरकार ने जनता को जुमलेवाज़ी के अतिरिक्त कुछ भी नहीं दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़