रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने CISF को सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग टुकड़ी की ट्रॉफी प्रदान की

defence-minister-hands-over-best-marching-contingent-trophy-to-cisf
[email protected] । Feb 24 2020 4:11PM

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीआईएसएफ को इस साल गणतंत्र दिवस परेड पर सीएपीएफ और अन्य सहायक दस्तों में सर्वश्रेष्ठ मार्च करने वाली टुकड़ी की ट्रॉफी प्रदान की। सीआईएसएफ की 148 सदस्यों की टुकड़ी ने जब इस बार 26 जनवरी को राजपथ पर परेड में भाग लिया तो पीलेरंग की पगड़ियों से वे अलग ही पहचान में आ रहे थे।

नयी दिल्ली। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को सीआईएसएफ को इस साल गणतंत्र दिवस परेड पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और अन्य सहायक दस्तों में सर्वश्रेष्ठ मार्च करने वाली टुकड़ी की ट्रॉफी प्रदान की। रक्षा मंत्रालय के साउथ ब्लॉक स्थित कार्यालय पर एक समारोह का आयोजन किया गया जहां केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के महानिदेशक राजेश रंजन, टुकड़ी कमांडर उप कमांडेंट प्रभसिमरन सिंह और बल के अन्य अधिकारियों ने रक्षा मंत्री सिंह से ट्रॉफी प्राप्त की।

इसे भी पढ़ें: राजनाथ सिंह ने सेना के नये मुख्यालय भवन का किया शिलान्यास

सीआईएसएफ की 148 सदस्यों की टुकड़ी ने जब इस बार 26 जनवरी को राजपथ पर परेड में भाग लिया तो पीले रंग की पगड़ियों से वे अलग ही पहचान में आ रहे थे। प्रवक्ता ने कहा कि बल ने छठी बार यह पुरस्कार जीता है। सीआईएसएफ देश के पांच केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में शामिल है और केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन काम करता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़