Dekh Dilli Ka Haal, जानिए किसके साथ दिल्ली की महिला वोटर्स, केजरीवाल पर क्यों भड़क रहीं

Dekh Dilli Ka Haal
प्रतिरूप फोटो
Prabhasakshi
Prabhasakshi News Desk । Jan 13 2025 5:20PM

कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं ने बातचीत के दौरान कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार के गड्ढा मुक्त सड़क अभियान का हाल बहुत बुरा है और दिल्ली में कई जगह सड़कों पर गड्ढे हैं। इसके साथ ही उन्होंने यमुना को साफ करने का भी वादा पूरा नहीं किया है।

राजधानी दिल्ली में अगले महीने होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर प्रभासाक्षी की टीम राजधानी के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र का दौरा करके लोगों से चुनावी माहौल जानने की कोशिश कर रही है। जिसको लेकर हमारी टीम ने कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र में पिछले 10 साल में आम आदमी पार्टी की सरकार के दौरान हुए कार्यों के बारे में जनता से उनकी राय जानने की कोशिश की।

कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं ने बातचीत के दौरान कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार के गड्ढा मुक्त सड़क अभियान का हाल बहुत बुरा है और दिल्ली में कई जगह सड़कों पर गड्ढे हैं। इसके साथ ही उन्होंने यमुना को साफ करने का भी वादा पूरा नहीं किया है। तो वहीं महिलाओं को ₹2100 देने वाली इसकी स्कीम की भी महिलाओं ने कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि पंजाब और लोकसभा चुनाव में भी आम आदमी पार्टी ने कुछ इसी तरह के झूठे वादे किए थे। इसीलिए इस बार के विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की सरकार का यह झुनझुना नहीं चलेगा।

बुजुर्ग महिला मतदाताओं ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सभी वादे खोखले हैं और अरविंद केजरीवाल ने ना तो बेटा और ना ही भाई के रूप में दिल्ली की महिलाओं का कोई विकास किया है। इसके अलावा भी महिलाओं ने बताया कि इस बार के विधानसभा चुनाव में महिला और बाल सुरक्षा भी एक प्रमुख मुद्दा रहने वाला है। उन्होंने केजरीवाल की तुलना में शीला दीक्षित को बेहतर मुख्यमंत्री बताया।

महिलाओं के मुताबिक इस बार भारतीय जनता पार्टी को भी एक मौका निश्चित रूप से मिलना चाहिए। दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास को लेकर लगातार चल रहे विरोध प्रदर्शन का भी उन्होंने जिक्र करते हुए इस आवास को शीश महल बताया। महिलाओं ने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल ने रोहिंग्या मुसलमान को दिल्ली में बड़े पैमाने पर बसाने के लिए जगह दी है और वे उनका प्रयोग वोट बैंक की राजनीति की तरह करना चाहते हैं। स्कूल और अस्पताल सुधारने वाले आम आदमी पार्टी के बयानों को लेकर भी महिलाओं ने कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने सिर्फ स्कूलों का पुनर्निर्माण ही किया है लेकिन उनकी हालत पहले की तरह अभी भी खराब ही है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़