नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के काम में हुई देरी तो भरना होगा जुर्माना

टीम प्रभासाक्षी । Nov 27 2021 6:33AM
प्रोजेक्ट की डेडलाइन पार होने के बाद, कंपनी को हर दिन मुआवजे के रूप में एक रकम देनी होगी। YIAPL सरकार को 15 दिसंबर तक पूरी कार्यरूप योजना सौंपेगा जिसमें डेडलाइन का भी जिक्र होगा।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर सरकार गंभीर है। सरकार ने 29 सितंबर 2024 तक बिल्डर को काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इस तय समय सीमा पर अगर काम पूरा नहीं हुआ तो बिल्डर्स पर 10 लाख रुपये प्रतिदिन का जुर्माना लगाया जाएगा।
बिल्डर ज्यूरिख एजी और यूपी सरकार ने समझौते पर हस्ताक्षर किये थे, तब ये कहा गया था कि कंपनी बैंक गारंटी का 0.1 प्रतिशत के भुगतान की जिम्मेदार होगी। प्रोजेक्ट की डेडलाइन पार होने के बाद, कंपनी को हर दिन मुआवजे के रूप में एक रकम देनी होगी। YIAPL सरकार को 15 दिसंबर तक पूरी कार्यरूप योजना सौंपेगा जिसमें डेडलाइन का भी जिक्र होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने इसी गुरुवार इस एयरपोर्ट का शिलान्यास किया था।
All the updates here:
अन्य न्यूज़