दिल्ली BMW मौत: बेटे का गंभीर आरोप, दूर के सुविधा विहीन अस्पताल भेजने से गई पिता की जान

BMW death Son
ANI
अंकित सिंह । Sep 15 2025 12:46PM

दिल्ली में एक बीएमडब्ल्यू दुर्घटना में पिता की मौत के बाद बेटे नवनूर सिंह ने अस्पताल की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। उनका आरोप है कि यदि घायल को धौला कुआँ के पास किसी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल ले जाया जाता, बजाय 20 किलोमीटर दूर सुविधाओं से रहित न्यूलाइफ अस्पताल के, तो जान बच सकती थी। बेटे ने यह भी दावा किया कि दुर्घटना में शामिल बीएमडब्ल्यू चालक महिला का ही वह अस्पताल था, जिससे उपचार पर सवाल उठ रहे हैं।

दिल्ली के धौला कुआँ में हुए बीएमडब्ल्यू हादसे में मारे गए व्यक्ति के बेटे नवनूर सिंह ने कहा कि अगर उनके पिता को 20 किलोमीटर दूर स्थित किसी अस्पताल, जहाँ पर्याप्त सुविधाएँ नहीं थीं, के बजाय दुर्घटनास्थल के पास किसी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल ले जाया जाता, तो उनकी जान बच सकती थी। उन्होंने एएनआई को बताया कि मुझे एक पारिवारिक मित्र का फ़ोन आया जिसने मुझे दुर्घटना के बारे में बताया और बताया कि मेरे माता-पिता जीटीबी नगर के न्यूलाइफ़ अस्पताल में भर्ती हैं।"

इसे भी पढ़ें: चलती ट्रेन से कूदी बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा, हादसे में हुई बुरी तरह से घायल, वजह जान आप भी रह जाएंगे हैरान

नवनूर सिंह ने आगे कहा कि दुर्घटना दोपहर लगभग एक या डेढ़ बजे हुई, बीएमडब्ल्यू चला रही एक लड़की ने मेरे माता-पिता की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। ज़रूर कुछ गड़बड़ थी, लेकिन उन्हें 20 किलोमीटर दूर एक अस्पताल ले जाया गया, जहाँ कोई सुविधा नहीं थी। मेरे पिता को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया, लेकिन वहाँ के लोगों ने कहा कि दुर्घटना के तुरंत बाद मौत बहुत कम होती है। धौला कुआँ और एम्स के पास भी कई सुपरस्पेशलिटी अस्पताल हैं, अगर उन्हें वहाँ भेजा जाता, तो उन्हें बचाया जा सकता था।

उन्होंने बताया कि जीटीबी नगर स्थित न्यूलाइफ अस्पताल उस लड़की का है जो दुर्घटना के समय कार चला रही थी। उन्होंने कहा कि कार में सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं और वे उसी अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि यह किसी विश्वसनीय स्रोत से है या नहीं। जीटीबी नगर स्थित न्यूलाइफ अस्पताल उस लड़की का है जो बीएमडब्ल्यू चला रही थी, और उसके पति को भी उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था... मेरे माता-पिता को एक डिलीवरी वैन में अस्पताल भेजा गया। जब मेरी माँ को होश आया, तो वह बस में बैठी थीं और उन्होंने पीछे मुड़कर देखा तो मेरे पिता लेटे हुए थे।

इसे भी पढ़ें: रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलटी : पांच लोगों की मौत हो गई तथा 10 अन्य जख्मी

दिल्ली पुलिस के अनुसार, मृतक, जो वित्त मंत्रालय में कार्यरत थे और हरि नगर में रहते थे, अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार थे जब टक्कर हुई। इसके अलावा, बाइक सवार दंपति बाईं ओर एक बस से टकरा गए। पुलिस के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस समय बीएमडब्ल्यू कार मोटरसाइकिल से टकराई, उस समय एक महिला उसे चला रही थी। दुर्घटना के बाद, महिला और उसके पति ने टैक्सी ली और घायलों को अस्पताल पहुँचाया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़