दिल्ली: उद्योग भवन में बम की धमकी झूठी निकली

delhi police security
ANI

उद्योग भवन में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के साथ-साथ भारी उद्योग मंत्रालय का कार्यालय भी है, जबकि निर्माण भवन में केंद्रीय स्वास्थ्य तथा आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालयों के कार्यालय हैं।

मध्य दिल्ली में दो प्रमुख सरकारी इमारतों, उद्योग भवन और निर्माण भवन को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिये मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने व्यापक तलाशी अभियान चलाया। बाद में, यह धमकी झूठी साबित हुई।

दोनों केंद्रीय सरकारी परिसरों के वरिष्ठ अधिकारियों को सुबह 6:49 बजे ई-मेल के माध्यम से भेजी गई धमकी में दावा किया गया कि परिसर में अमोनियम सल्फर आधारित ‘संवर्धित विस्फोटक उपकरण’ (आईईडी) लगाए गए हैं और चेतावनी दी गई, अपराह्न 3:15 बजे तक सभी को वहां से निकाल लें।

दोनों इमारतों में स्थित मंत्रालयों के शीर्ष अधिकारियों को सुबह 6:49 बजे एक जैसे ई-मेल भेजकर आत्मघाती आईईडी की धमकी दी गई। उद्योग भवन में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के साथ-साथ भारी उद्योग मंत्रालय का कार्यालय भी है, जबकि निर्माण भवन में केंद्रीय स्वास्थ्य तथा आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालयों के कार्यालय हैं।

सुरक्षा अधिकारियों ने पीटीआई को बताया कि यह फर्जी ई-मेल विदेश से, संभवतः एम्सटर्डम से भेजे जाने का संदेह है और केंद्रीय साइबर सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही हैं। आज सुबह दोनों भवनों में तलाशी अभियान शुरू किया गया था। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि कोई भी आपत्तिजनक या संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई तथा दोपहर बाद यह धमकी झूठी घोषित कर दी गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़