दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ी, PA को विजिलेंस विभाग ने हटाया

arvind
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Apr 11 2024 10:06AM

दिल्ली शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल के सचिव विभव कुमार से प्रवर्तन निदेशालय ने कई बार पूछताछ भी की है। शराब उठाना मामले में अरविंद केजरीवाल की मुश्किल नहीं लगातार बढ़ती जा रही है। इससे पहले मंगलवार को अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को हाई कोर्ट ने सही बताया था।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। विजिलेंस विभाग में अब अरविंद केजरीवाल के दिए विभव कुमार को टर्मिनेट कर दिया है। विभव कुमार अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव हैं। 

दिल्ली शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल के सचिव विभव कुमार से प्रवर्तन निदेशालय ने कई बार पूछताछ भी की है। शराब उठाना मामले में अरविंद केजरीवाल की मुश्किल नहीं लगातार बढ़ती जा रही है। इससे पहले मंगलवार को अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को हाई कोर्ट ने सही बताया था।

 

बता दें कि अरविंद केजरीवाल को लगातार झटके मिल रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी का विरोधी करते हुए सुप्रीम कोर्ट में तत्काल सुनवाई की मांग की थी लेकिन वहां स्पेशल बेंच नहीं मिली। अरविंद केजरीवाल की सरकार के मंत्री राजकुमार आनंद ने मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार में लिफ्ट होने की बात कहकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इसी बीच उनके नीचे सच्चे बिभव कुमार को भी बर्खास्त किया गया है, जिसके बाद वो सेवाएं नहीं दे सकेंगे। 

 

पार्टी नेता ने दिया इस्तीफा
दिल्ली के मंत्री राजकुमार आनंद ने आम आदमी पार्टी (आप) के भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे होने का आरोप लगाते हुए बुधवार को मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया और पार्टी भी छोड़ दी। समाज कल्याण समेत विभिन्न विभाग संभालने वाले आनंद ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि पार्टी में दलितों को कोई प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘यह पार्टी दलित विधायकों, पार्षदों और मंत्रियों का सम्मान नहीं करती। ऐसे में सभी दलित ठगा हुआ महसूस करते हैं। हम एक समावेशी समाज में रहते हैं, लेकिन अनुपात के बारे में बात करना गलत नहीं है। इन सभी चीजों के साथ मेरे लिए पार्टी में बने रहना मुश्किल है। इसलिए मैं पद से इस्तीफा दे रहा हूं।’’  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़