दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले 29 हजार के पार, अबतक 874 मरीजों की मौत

covid-19

एक बुलेटिन में कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 874 हो गई है और कोविड-19 के कुल मामले 29,943 हो गए हैं।

नयी दिल्ली। दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस के 1,007 नए मरीज सामने आए। इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या 29,000 के पार पहुंच गई, जबकि संक्रमण ने 874 लोगों की जान ले ली है। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में 30 मई से छह जून के बीच 62 संक्रमितों की मौत हुई। इनमें से 27 की जान पांच जून को गई। दिल्ली में कोविड-19 के सबसे ज्यादा 1513 मामले तीन जून को आए थे। 

इसे भी पढ़ें: उपराज्यपाल ने पलटा फैसला तो बोले केजरीवाल, सभी के इलाज का इंतज़ाम करने की करेंगे कोशिश 

स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को एक बुलेटिन में कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 874 हो गई है और कोविड-19 के कुल मामले 29,943 हो गए हैं। इसमें कहा गया है कि विभिन्न अस्पतालों से मिली मामला-शीट के आधार पर, मृत्यु ऑडिट समिति के मुताबिक मृतकों की संख्या मेंउन मौतोंको शामिल किया जाता है जिसमें मृत्यु का प्राथमिक कारण कोविड-19 मालूम पड़ता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़