दिल्ली चुनाव: उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने पटपड़गंज सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया

delhi-election-deputy-chief-minister-sisodia-filed-nomination-papers-from-patparganj-seat
[email protected] । Jan 16 2020 5:13PM

पटपड़गंज से मौजूदा विधायक सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में आगामी चुनाव पिछले पांच साल में आप सरकार द्वारा किए गए काम के आधार पर लड़ा जाएगा। दिल्ली में आठ फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

नयी दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए आप के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को पटपड़गंज विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। एक वरिष्ठ चुनाव अधिकारी ने बताया, ‘‘उन्होंने दिन में करीब दो बजे नामांकन पत्र दाखिल किया।’’

नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले सिसोदिया ने एक रैली निकाली जिसमें सैकड़ों आप समर्थकों ने हिस्सा लिया। पटपड़गंज से मौजूदा विधायक सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में आगामी चुनाव पिछले पांच साल में आप सरकार द्वारा किए गए काम के आधार पर लड़ा जाएगा। दिल्ली में आठ फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़