दिल्ली सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई: गुप्ता

वित्त विभाग ने हाल में विभिन्न विभागों को एक पत्र जारी करके शासन और सेवा से जुड़े मामलों में पारदर्शिता व दक्षता बढ़ाने के लिए उठाए गए कदमों पर प्रत्येक वर्ष एक जनवरी और एक जुलाई को अर्धवार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कतई सहनन करने(जीरो टॉलरेंस) की नीति अपनाई है और अधिकारियों से पारदर्शिता सुनिश्चित करने को कहा है।
वित्त विभाग ने हाल में विभिन्न विभागों को एक पत्र जारी करके शासन और सेवा से जुड़े मामलों में पारदर्शिता व दक्षता बढ़ाने के लिए उठाए गए कदमों पर प्रत्येक वर्ष एक जनवरी और एक जुलाई को अर्धवार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।
गुप्ता ने बृहस्पतिवार को विभिन्न विभागों के साथ बैठक में यह भी कहा कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ कतईसहन न करने की नीति अपनायेगी और योजनाओं के कार्यान्वयन में अनियमितताओं को रोकने पर विशेष ध्यान देगी।
अन्य न्यूज़












