3 बम रखे हैं, 2 बजे तक खाली कर दें...दिल्‍ली हाईकोर्ट को उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियों तुरंत हरकत में आई

Delhi High Court
ANI
अभिनय आकाश । Sep 12 2025 12:23PM

पत्र में पाकिस्तानी आईएसआई से जुड़े लोगों का भी ज़िक्र था और कहा गया था कि दोपहर की इस्लामी नमाज़ के तुरंत बाद जज के कक्ष में विस्फोट हो जाएगा। इस बीच, अदालत परिसर में तलाशी जारी थी और दिल्ली पुलिस के आधिकारिक बयान का इंतज़ार था।

दिल्ली हाई कोर्ट में शुक्रवार को बम की धमकी मिली, जिसके बाद परिसर को खाली करा दिया गया। धमकी भरे पत्र में न्यायाधीश के कमरे और परिसर में अन्य स्थानों पर तीन विस्फोटक रखे जाने का उल्लेख था और चेतावनी दी गई थी कि दोपहर 2 बजे तक परिसर को खाली करा लिया जाए। पत्र में पाकिस्तानी आईएसआई से जुड़े लोगों का भी ज़िक्र था और कहा गया था कि दोपहर की इस्लामी नमाज़ के तुरंत बाद जज के कक्ष में विस्फोट हो जाएगा। इस बीच, अदालत परिसर में तलाशी जारी थी और दिल्ली पुलिस के आधिकारिक बयान का इंतज़ार था।

इसे भी पढ़ें: 2020 Delhi riots case: उमर खालिद-शरजील इमाम समेत 4 की जमानत याचिका, SC में 12 सितंबर को सुनवाई

दिल्ली के मुख्यमंत्री सचिवालय, मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज (एमएएमसी) और राष्ट्रीय राजधानी स्थित यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ मेडिकल साइंस को बम की धमकियाँ मिलीं, जिन्हें बाद में अफवाह घोषित कर दिया गया। पुलिस ने कहा कि धमकियों में कहा गया था कि तीनों जगहों पर एक किलोमीटर के दायरे में आरडीएक्स रखा गया है। मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के तहत तत्काल और समन्वित कार्रवाई की गई और तीनों जगहों पर बम का पता लगाने और उसे निष्क्रिय करने वाली टीमों (बीडीडीटी) को तैनात किया गया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़