तीस हजारी कोर्ट मामला: वकीलों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने काली पट्टी पहनकर किया प्रदर्शन

delhi-police-protest-against-tis-hazari-court-clash

दिल्ली मुख्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिसकर्मी एकत्रित हुए। इस दौरान पुलिस के जवानों ने अपने हाथ में काली पट्टी बांधा हुआ था और यह विरोध प्रदर्शन वकीलों के खिलाफ किया जा रहा हैं।

नई दिल्ली। दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में बीते शनिवार पुलिस और वकीलों के बीच हुई हिंसक झड़प ने अब नया मोड़ ले लिया है। आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस के जवानों ने अब अपना विरोध दर्ज कराया है। दरअसल, दिल्ली मुख्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिसकर्मी एकत्रित हुए। इस दौरान पुलिस के जवानों ने अपने हाथ में काली पट्टी बांधा हुआ था और यह विरोध प्रदर्शन वकीलों के खिलाफ किया जा रहा हैं।

इसे भी पढ़ें: सज्जन कुमार की जमानत याचिका पर तत्काल सुनवाई पर विचार करने को SC तैयार

इस बीच जब संवाददाताओं ने पुलिस के जवानों से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि वकीलों की ज्यादती के खिलाफ वह शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करेंगे और कमिश्नर से अपनी बात कहेंगे। पुलिस जवानों ने कहा कि वर्दी के पीछे एक इंसान हैं और उनका भी परिवार है। हमारी पीड़ा कोई क्यों नहीं समझता।

All the updates here:

अन्य न्यूज़