दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 20,718 नए मामले दर्ज, 30 मरीजों ने गंवाई अपनी जान, संक्रमण दर 30% से ज्यादा दर्ज

Corona
प्रतिरूप फोटो

दिल्ली में कोरोना के 20,178 मामले सामने आए और 30 रोगियों की मौत हो गई। वहीं दिल्ली में शुक्रवार को संक्रमण के 24,383 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 30.64 प्रतिशत रही थी जबकि 34 रोगियों की मौत हुई थी। महामारी के फैलने के बाद से एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक मामले बृहस्पतिवार को सामने आए थे।

नयी दिल्ली। दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20,178 मामले सामने आए और 30 रोगियों की मौत हो गई जबकि संक्रमण दर 30.64 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। संक्रमण के दैनिक मामलों में कमी की वजह बीते दिन कम जांच किए जाने को माना जा रहा है। दिल्ली में शुक्रवार को संक्रमण के 24,383 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 30.64 प्रतिशत रही थी जबकि 34 रोगियों की मौत हुई थी। 

इसे भी पढ़ें: कोविड संक्रमण में बढ़ोतरी को देखते हुए लेह जिले में सभी स्कूल और शैक्षणिक संस्थान बंद, बार और रेस्तरां को लेकर ये निर्देश

महामारी के फैलने के बाद से एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक मामले बृहस्पतिवार को सामने आए थे। बृहस्पतिवार को 28,867 लोग संक्रमित मिले थे। इसके अलावा 31 रोगियों की मौत हुई थी जबकि संक्रमण दर 29.21 प्रतिशत थी। दिल्ली में बृहस्पतिवार से पहले एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक मामले पिछले साल 20 अप्रैल को सामने आए थे जब 28,395 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़