कांग्रेस-बीजेपी ने जिन सहयोगियों के लिए छोड़े सीट, जानें उनका हाल

delhi-result-know-the-condition-of-allies-left-for-congress-bjp
अभिनय आकाश । Feb 11 2020 12:00PM

बुराड़ी सीट पर जेडीयू के शैलेंद्र कुमार बिहार, आरजेडी के प्रमोद कुमार और आप के संजीव झा मैदान में हैं। रूझानों में संजीव जा आगे चल रहे हैं और उन्हें 16499 वोट मिले हैं वहीं शैलेंद्र कुमार 5900 मतों के साथ दूसरे नंबर पर और राजद के प्रमोद कुमार को अबतक 739 वोट मिले हैं।

दिल्ली विधानसभा की मतगणना जारी है। रूझानों में आप की सरकार बनती दिख रही है। आम आदमी पार्टी 50 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाकर रखी है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने सभी सत्तर सीटों पर चुनाव लड़ा था। वहीं बीजेपी ने 67 और कांग्रेस ने 66 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। गठबंधन धर्म निभाते हुए कांग्रेस ने राष्ट्रीय जनता दल के लिए और भारतीय जनता पार्टी ने जनता दल यूनाइटेड और लोकजनशक्ति पार्टी के लिए कुछ सीटें छोड़ दी थीं। आइए जानतें हैं उन सीटों का हाल, रुझानों में कौन आगे, कौन पीछे? 

इसे भी पढ़ें: रूझानों में AAP की सरकार, पटपड़गंज में पिछड़ गए मनीष सिसोदिया

बुराड़ी सीट पर जेडीयू के शैलेंद्र कुमार बिहार, आरजेडी के प्रमोद कुमार और आप के संजीव झा मैदान में हैं। रूझानों में संजीव जा आगे चल रहे हैं और उन्हें 16499 वोट मिले हैं वहीं शैलेंद्र कुमार 5900 मतों के साथ दूसरे नंबर पर और राजद के प्रमोद कुमार को अबतक 739 वोट मिले हैं। बता दें कि इस सीट पर नीतीश कुमार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जेडीयू-भाजपा गठबंधन के उम्मीदवार के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया था।

इसे भी पढ़ें: चिप वाली ऐसी कोई मशीन नहीं जिससे छेड़छाड़ नहीं की जा सके: दिग्विजय

संगम विहार सीट से आम आदमी पार्टी के दिनेश मोहनिया आगे चल रहे हैं। जेडीयू ने यहां शिव चरण लाल गुप्ता को टिकट दिया है। वह 11356 वोट के साथ दूसरे पायदान पर है। इस सीट पर आप उम्मीदवार दिनेश मोहनिया 22658 वोट के साथ आगे चल रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: AAP के जीत से कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी खुश, कहा- सांप्रदायिक एजेंडे की पराजय हुई

किराड़ी विधानसभा सीट से आरजेडी ने मोहम्मद रियाजुद्दीन खान टिकट दिया था और उन्हें सिर्फ 63 वोट मिले हैं। यहां बीजेपी के अनिल झा 21735 वोट के साथ आगे चल रहे हैं और आप के रितुराज गोविंद 20301 वोट के साथ दूसरे पायदान पर हैं।

उत्तम नगर विधानसभा सीट पर आरजेडी उम्मीदवार शाक्ति कुमार बिश्नोई सिर्फ 18 वोट मिले हैं। आप के नरेश बालियान 10249 वोट के साथ पहले और बीजेपी के कृष्ण गहलोत 9063 वोट के साथ दूसरे पायदान पर हैं। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव: AAP कार्यकर्ताओं में खुशी, बजने लगे ढोल नगाड़े

पालम विधानसभा चुनाव में आरजेडी के निरमल कुमार सिंह को 51 वोट मिले है। इस सीट पर नोटा को आरजेडी उम्मीदवार से ज्यादा 73 वोट मिले। आप की भावना गौर 11138 वोट के साथ पहले और बीजेपी के विजय पंडित 6242 वोट के साथ दूसरे पायदान पर हैं। 

इसे भी पढ़ें: शुरुआती रुझानों पर मनोज तिवारी बोले, मझे कोई घबराहट नहीं हो रही

सीमापुरी सीट से एलजेपी ने संत लाल को उम्मीदवार बनाया था। वह इस सीट पर 4049 वोट के साथ दूसरे नंबर पर हैं और आप के राजेंद्र पाल गौतम 13215 वोट के साथ आगे चल रहे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़