दिल्ली ने पॉलिटिकल कल्चर का 5वां मॉडल ''नाकामपंथी'' भी देखा है: मोदी

मोदी ने कहा, ''दिल्ली में पंजाब-हरियाणा का जोश है, तो पूर्वांचल की मिठास है, नार्थ ईस्ट का उत्साह है तो दक्षिण भारत की सौम्यता। ये मेरा सौभाग्य है कि आपने मुझे सेवा का अवसर दिया।''
नई दिल्ली। दिल्ली में 12 मई को होने वाले चुनाव को लेकर राजनीतिक उठा-पटक तेज हो गई है। पहले प्रियंका गांधी का रोड शो और फिर पीएम नरेंद्र मोदी के मेगा शो का गवाह बना दिल्ली का सियासी मैदान। दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में पंजाब-हरियाणा का जोश है, तो पूर्वांचल की मिठास है, नार्थ ईस्ट का उत्साह है तो दक्षिण भारत की सौम्यता। ये मेरा सौभाग्य है कि आपने मुझे सेवा का अवसर दिया। मोदी ने कहा कि दिल्ली में भाजपा को दिल्ली में भरपूर प्यार मिला है। इसलिए दिल्ली के हर व्यक्ति का आभार प्रकट करते हैं। पीएम बनने के बाद काफिला देखकर दुख होता था। बुलेटप्रूफ दीवारों में रहना मेरा शौक और आदत नहीं है। मेट्रो में सफर के दौरान लोगों से मिलना यादगार पल होता है। दिल्ली के मजबूत समर्थन से आज नए भारत का रास्ता प्रशस्त हुआ है। मेरे फैसले में हमेशा दिल्ली के लोगों ने साथ दिया। बीते 5 सालों में बड़े और कड़े फैसले लिए गए हैं। 1400 से ज्यादा गैर जरुरी कानून खत्म किे। ईज आफ ड्यूंग बिजनेस में बड़े काम किए।
इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी यूपी में तीन जनसभाओं को करेंगे संबोधित
इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी की दिल्ली रैली से पहले केजरीवाल ने पूछे 3 सवाल
LIVE : PM Shri @narendramodi is addressing a public meeting in Ramlila Ground, Delhi. #ModiHiAayega https://t.co/jFUOih9fFe
— BJP (@BJP4India) May 8, 2019
अन्य न्यूज़












