पीएम मोदी यूपी में तीन जनसभाओं को करेंगे संबोधित

pm-to-address-three-public-meetings-in-up

मोदी नौ मई को दोपहर एक बजे आजमगढ़ में मन्दुरी, फैजाबाद, आजमगढ़ राजमार्ग पर विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर दो बजे कुद्दूपुर, जौनपुर तथा सायं पांच बजे परेड ग्राउण्ड, प्रयागराज में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे।

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को उत्तर प्रदेश के विभिन्न लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में रैलियां करेंगे। भाजपा की ओर से बुधवार को जारी बयान में बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आजमगढ़, जौनपुर और प्रयागराज में विजय संकल्प रैलियों को संबोधित करेंगे।

इसे भी पढ़ें: BSP सुप्रीमो ने PM पर साधा निशाना, कहा- वोट के लिए पिछड़े बने मोदी

इसमें कहा गया कि मोदी नौ मई को दोपहर एक बजे आजमगढ़ में मन्दुरी, फैजाबाद, आजमगढ़ राजमार्ग पर विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर दो बजे कुद्दूपुर, जौनपुर तथा सायं पांच बजे परेड ग्राउण्ड, प्रयागराज में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़